अपने लाइफ पार्टनर को खोना दर्दनाक अनुभवों में से एक कहा जाता है। अपने जीवनसाथी को खोने के उपरांत ऐसा लगता है जैसे दुनिया ही समाप्त हो चुकी है। ऐसे ही दुख से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम केतकी दवे इस वक़्त गुजार रही है। केतकी दवे के पति और एक्टर रसिक दवे का शुक्रवार (29 जुलाई) की देर रात देहांत हुआ। किडनी फेल्यर के कारण उन्होंने 65 की आयु में अंतिस सांस ली।
पति के निधन के उपरांत केतकी दवे पूरी तरह से टूट गईं हैं। वह सदमे में हैं। उन्होंने बोला है कि रसिक के जाने के बाद उनकी लाइफ वैसी नहीं रहने वाली है, जैसी पहले हुआ करती थी। पिछले कुछ साल केतकी दवे के लिए बहुत कठिनाइयों से भरे रहे। किडनी के समस्या से जूझ रहे रसिक को केतकी अकेले संभालने में लगी हुई है।
एक वेब पोर्टल से बात करते हुए केतकी ने बोला है-'रसिक कभी अपनी बीमारी के बारे में बात करना पसंद नहीं करते थे। ऐसे में हम में से किसी ने भी उनकी तबीयत के बारे में किसी को नहीं कहा है। वह बहुत प्राइवेट इंसान थे। वह भरोसा रख रहे थे कि एक दिन वह जरूर ठीक हो जाएंगे लेकिन हम लोग कहीं न कहीं जानते थे कि ऐसा नहीं होने वाला है। आखिरी के कुछ दिनों में रसिक ने मुझे बोला है कि उसके जाने के बाद मुझे कार्य करते रहना है। मुझे एक प्ले करना था जिसकी ओपनिंग मैं खुद करने वाली थी लेकिन उस तरह से दिमाग में थी ही नहीं।'
एक्ट्रेस ने इस बारें में आगे कहा है कि-'रसिक लगातार कह रहा था कि मुझे जाना चाहिए। मुझे काम करना बंद नहीं करना है। जब वह बीमार था तब भी बोलता था कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जाने वाले। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए।आज मैं अकेले सब मैनेज कर रही हूं। मेरा परिवार साथ है। मेरी मां, मेरे बच्चे, मेरी सास, सभी मेरे बड़े सपोर्ट हैं लेकिन मैं अपने पति को बहुत मिस कर रही हूं।'
'लोगों के लिए यह इतनी बड़ी बात क्यों है', रणवीर के फोटोशूट पर बोलीं करीना
Video: पुलिस के पहरे में बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी, लगाया जयकारा
'जवान' का टीजर देख आउट ऑफ़ कंट्रोल हुए फैंस...थिएटर के अंदर करने लग गए ऐसी हरकत