प्याज़-टमाटर के बाद अब दाल ने दिखाए तेवर, कीमतों में भारी उछाल
प्याज़-टमाटर के बाद अब दाल ने दिखाए तेवर, कीमतों में भारी उछाल
Share:

भोपाल: टमाटर, प्याज के बाद अब दाल के भाव भी आसमान छूने लगे हैं. दाल के फुटकर भाव में भी बड़ा उछाल आया है. जो हमारे किचन के जायका बिगाड़ने के लिए काफी है. हालत ये है कि चंद दिनों में ही तुअर दाल का भाव 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है. सब्जियों के भाव में हुए बेतहाशा इजाफे के बाद दाल ही एकमात्र विकल्प बची थी, अब इसके भाव भी आसमान छूने लगे है. 

दालों के भाव :-
तुअर दाल के दाम 80 रुपये से बढ़कर हुए 120 रुपये प्रतिकिलो
मसूर दाल के दाम 60 रुपये से बढ़कर हुए 70 रुपये प्रति किलो
मूंग दाल के दाम 80 रुपए से बढ़कर हुए 90 रुपए प्रति किलो
मूंग मोगर दाल के दाम 90 रुपए से बढ़कर हुए 100 रुपए प्रति किलो

दरअसल महाराष्ट्र से आवक नहीं होने के कारण दालों के भाव बढ़ रहे है. एक और कारण यह है कि दालों के स्टॉक कम होने के चलते आगे और बढ़ोतरी होने की आशंका है. महाराष्ट्र और MP में हुई अतिवृष्टि के कारण दालों की पैदावार कम हुई है. महाराष्ट्र के गोदामों में ट्रांसपोर्टेशन टेंडर का कार्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है, टेंडर होने के बाद ही तुअर दाल बाजारों और मिल में पहुंच सकेगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में दाल महाराष्ट्र और गुजरात से आती है.

एरिक्सन मामला: आखिर क्यों मुकेश अंबानी ने नहीं की थी अनिल अंबानी की वित्तीय सहायता?

स्ट्रीट वेंडर्स की मदद करने के लिए सरकार ने बनाई ये योजना

आईएमएफ निदेशक क्रिस्टालिना ने ऑनलाइन इवेंट के दौरान आर्थिक सुधार को लेकर कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -