16 साल बाद पूरा हुआ पेस का सपना !

बुसान : इंडियन स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुसान ओपन चैलेंजर डबल्स खिताब जीत लिया है जो 16 साल बाद उनका पहला चैलेंजर डबल्स खिताब है. इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरे पेस ने दूसरी सीड थाईलैंड के जुड़वा भाईयों संचायी और सोनचंत रतिवताना को 4-6, 6-1, 10-7 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया.

टॉप सीड इंडो-आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने यह मैच 1 घंटे 9 मिनट में जीता. पेस का यह साल का पहला खिताब है. पेस और ग्रोथ अप्रैल में मैक्सिकन चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे थे.

शीर्ष-100 रैंङ्क्षकग में शामिल खिलाड़ी अमूमन चैलेंजर टूर्नामेंट में भाग नहीं लेते हैं. इस ख़िताब को अपने नाम करने के बाद पेस बेहद खुस दिखाई दे रहे है. जिस सपने को वे 16 सालो से देख रहे थे वह उन्होंने पूरा किया. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -