विधि विधान से करना चाहिए मंत्रो का जाप अन्यथा मिलेगा इसका विपरीत परिणाम
विधि विधान से करना चाहिए मंत्रो का जाप अन्यथा मिलेगा इसका विपरीत परिणाम
Share:

जब आपके घर कोई नौकरी की तलाश कर रहा हो और उसे नौकरी नहीं मिल पा रही है आपके घर काम बनते बनते रह जाता है घरो में किसी भी सदस्य की तबियत खराब हो तथा वह इंसान ठीक न हो पाता हो इसके लिए हम कुछ उपाय बताने जा रहे है अगर आपने उस नियम का सही विधि विधान से पालन कर लिया तो आपको कोई भी परेशानी, नहीं छू सकती और अगर आपने उस उपाय को करने में गलती कर दी तो इसमें आपका नुकसान हो सकता है इसलिए ध्यान पूर्वक यह उपाय करे.

प्राचीन ग्रन्थ के अनुसार मंत्रो का विधि विधान से जाप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है जो पुराना अटका हुआ काम भी मन्त्र के जाप करने से पूरा हो जाता है इस मन्त्र का जाप करने से आपके आस पास का वातावरण भी शुद्ध होता है. लेकिन इस बात का ध्यान जरुर रखे की मंत्रो का जाप करते समय पूरे रीती रिवाज़ के साथ जाप करना चाहिए नहीं तो इसका विपरीत परिणाम भोगना पड सकता है.
 
किसी भी मन्त्र का जाप करते समय उसका एक एक शब्द सही बोलना चाहिए मंत्र जाप करने से पहले साधक को अपने मन एंव तन की स्‍वच्‍छता पूर्वक साधना करनी चाहिए। व्यक्ति को मंत्रो का जाप करते समय आसन का उपयोग करना चाहिए. आसन का प्रयोग इसलिए आवश्‍यक माना जाता है क्‍योंकि आसन पर बैठकर मंत्रो का जाप करने से हमें जो शक्ति मिलती है हमें उस शक्ति का आभास होता है बिना आसन के हमें शक्ति नहीं मिलती है.
 
1. जिस देवी देवता की साधना की जा रही है, उसके प्रति पूर्ण आस्‍था होना चाहिए.

2. संध्या के समय कटु वचन तथा अपशब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए 

3. जप और साधना को हमेशा गोपनीय बनाए रखें.

4. अपनी पूजन सामग्री और देवी-देवता के यंत्र चित्र को किसी दूसरे को स्‍पर्श न करने दें

5. निरंतर मंत्र जाप करते रहना चाहिये अथवा इष्‍ट देवता का स्‍मरण अवश्‍यक रखे. 

 

 

 

ऐसा होगा घर में स्टोर रूम तो बना रहेगा अन्न धन का भंडार

 

हाथो की हथेलियों में छुपा होता है आपका भविष्य

बस एक जड़ जो करेगी आपके घर में धन की कमी को दूर

आपकी मेहनत की कमाई के एक नोट से दूर होंगे सारे विकार

आपके घर में अगर ये चीजें है तो कभी नहीं छाएगी कंगाली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -