इस तकनिकी से पता चल सकेगा की कार में लगा टायर लंबी यात्रा में साथ देगा या नहीं
इस तकनिकी से पता चल सकेगा की कार में लगा टायर लंबी यात्रा में साथ देगा या नहीं
Share:

नई दिल्ली : फ़िनलैंड की कंपनी नोकिया का एक ब्रांड और है जो टायरों का निर्माण करता है यह है नोकियन. नोकियन ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी का निर्माण किया है जिससे यह पता लगाया जा सकेगा की कार लम्बी यात्रा पर ले जाने के योग्य है या नहीं. यह है लेज़र तकनिकी इसकी सहायता से टायरों को चेक किया जा सकेगा. विश्व में केवल नोकियन के पास ही विंटर टायर टेस्टिंग फैसिलिटी है. इसे स्नैपस्कैन (SnapSkan) का नाम दिया गया है.

इसके अनुसार 3D स्कैनर की मदद से कार के टायरों को चेक किया जा सकता है. इस तकनिकी से यह पता लग सकता है की तैयार कहाँ से पंचर हो सकता है. मौजूद रबर की गहराई कितनी है साथ ही लेजर के साथ साथ कैमरे की मदद भी ली जाती है जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सके की नंबर प्लेट को स्कैन कर डाटा यूजर तक सैंड किया जा सके. हालाँकि यह टाकिनि केवल फ़िनलैंड में ही उपलब्ध उम्मीद है इसे जल्द ही अन्य देशों में उपलब्ध करवाया जायेगा.

बजाज ने लांच की अपनी सबसे दमदार बाइक जाने कीमत

मर्सेडीज़ की नयी कार लांच, 0 से 100 KM की स्पीड मात्र 4.7 सेकंड में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -