2017 के ये है लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स
2017 के ये है लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स
Share:

साल बदल जाने पर जब पुरानी बातें छूट जाती हैं तो मेकअप के ट्रेंड्स भला क्यों नहीं। आइए जानें साल 2017 के कुछ लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स।

• गॉथिक लिप्स- लिप मेकअप का ये सॉलिड सुपर बोल्ड अंदाज़ डार्क जैसे ब्लैक या फिर प्लम शेड में नज़र आ सकता है। इसे आप चेहरे पर ट्रास्परेंट मेकअप या फिर न्यूड मेकअप और विंग्ड लाइनर के साथ कैरी करके नाइट पार्टीज में मैजिक क्रीएट कर सकती हैं। फॉल विंटर 2017 में इस गॉथ ट्रेंड का जलवा बना रहेगा। सॉफ्ट लुक के साथ इस ट्रेंड को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाएगा।

• रेडिएंट फेस- फेस पर चार्मिंग लुक को क्रीएट करने के लिए रेडिएंस इफैक्ट डाला जाएगा। इसके लिए हाइलाइटर्स, शिमर्स, ट्विंक्लिंग बेस व आईज पर गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्लॉसी शाइन ऑन फेस और गॉथिक बेरी लिप्स के साथ अपनाया गया ये लुक, आपकी पर्सनॉलिटी में चार-चांद लगाएगा।

• जैल्ड बैक हेयर- लास्ट ईयर की तरह इस साल भी बालों में वैटी लुक इन रहेगा। जैल के साथ क्रीएट किए जाने वाले इस लुक को हेयर-स्प्रे की मदद से सैटल किया जाएगा। नाइट ऑउट के समय स्ट्रैपलैस और बैकलैस ड्रेस के साथ ऐसा स्लिक्ड हेयर स्टाइल आपको इंटरनेशनल मॉडल जैसा लुक देगा।

• नैचुरल आईब्रोज- आईब्रोज को न ज्यादा मोटा और न ज्यादा पतला रखते हुए बिल्कुल नैचुरल पसंद किया जाएगा। एक्सट्रा ग्रोथ को प्लकर की मदद से रिमूव करके आप अपनी शेप को नॉर्मल आर्क बनाकर रख सकती हैं। या फिर थोड़े बोल्ड लुक के लिए आईब्रोज़ को पेंसिल की मदद से बोल्ड भी रख सकती हैं।

• डिफाइन लैशिज़- लैशिज़ को डिफाइन करने के लिए फॉक्स यानि आर्टीफिशियल आईलैशिज़ का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे लैशिज़ लंबी व घनी नज़र आएंगी जिससे फेस और भी ज्यादा एट्रैक्टिव नज़र आएगा।

• रेनबो हेयर्स- बालों में मल्टीपल कलर्स यूज़ करके आप रेनबो लुक पा सकती हैं। इस लुक के लिए आप अपने बालों में वॉयलेट, ब्लू, रेड और ऑरेंज कलर की अलग-अलग स्ट्रीक्स करवा सकती हैं या फिर फ्रंट से कलरफुल बैंग्स भी रख सकती हैं। ये स्टाइल आपको डिफरेंट लुक के साथ-साथ आपकी पर्सानॉलिटी को भी बोल्ड व स्मार्ट दिखाएगा।

पार्टी में तैयार होने के कुछ खास मेकअप टिप्स

लेटेस्ट लिप आर्ट देंगे आपको कुल लुक

मेकअप से इस प्रकार दूर करे स्ट्रेस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -