style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : भूमि अधिग्रहण बिल पर चैतरफा विपक्ष के आरोपों से घिरी राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार के बचाव में भाजपा उतरकर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस पहले विकास के साथ भूमि अधिग्रहण को लेकर वाड्रा माॅडल को साफ करे। भाजपा का कहना है कि सरकार को मिले इतने बड़े जनादेश का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी।
राहुल भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर सफेद झूठ बोल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विकास के गुजरात माॅडल की बात करने की अपील की। यही नहीं उन्होंने विनम्रता के साथ कहा कि भूमि अधिग्रहण और विकास के वाड्रा माॅडल किस तरह के हैं यह पहले कांग्रेस बताए।
किसी भी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे स्टेट मशीनरी और कानून का दुरूप्योग कर किसानों की जमीनें ली गई। यही नहीं केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल को रीलांच करने की तैयारी तो कई बार की गई आखिर कांग्रेस राहुल को कितनी बार लांच करेगी। हार के बाद हर बार राहुल गांधी की रीपैकेजिंग की जाएगी।