जन्मदिन विशेष: भारत के लिए लगाया था पहला शतक, महिला फैन से तोहफे में मिले थे गहने
जन्मदिन विशेष: भारत के लिए लगाया था पहला शतक, महिला फैन से तोहफे में मिले थे गहने
Share:

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ का भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान है I आज मंगलवार 11 सितंबर को उनकी 107वीं जयंती हैं लाला अमरनाथ को सबसे ज्यादा इस बात के लिए याद किया जाता है, कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थेI लेकिन पंजाब के कपूरथला में जन्में लाला अमरनाथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही माहिर थे I छोटे से करियर में उनके नाम कई बेमिसाल रिकॉर्ड दर्ज हैं I

INDvsENG: पांचवे मैच में फिर टीम इंडिया के ऊपर संकट के बादल



 अमरनाथ दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को हिटविकेट आउट किया थाI अमरनाथ ने 1947 में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान ब्रैडमैन को हिटविकेट आउट किया थाI अपने करियर में 70 बार आउट होने वाले ब्रैडमैन बस एक बार ही हिटविकेट आउट हुए थेI उस मैच में ब्रैडमैन ने 336 गेंदों में 185 रन बनाये थे I 17 दिसंबर 1933 को लाला अमरनाथ ने भारत के लिए पहला टेस्ट शतक बनाया थाI ये शतक उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में जड़ दिया थाI इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुंबई में लाला अमरनाथ ने मैच की दूसरी पारी में ये शतक जड़ा था l

भारत बनाम इंग्लैंड: भारतीय पारी 292 पर सिमटी, इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त



 उन्होंने यह शतक बॉम्बे के जेंटील ओल्ड जिमखाना ग्राउंड पर शतक लगाया था जिसमें उन्होंने 185 मिनटों में 21 चौको की मदद से 118 रन बनाए थेI उस समय तक भारत की ओर से किसी भी क्रिकेटर ने टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया था I इस मैच को इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता था, लेकिन इसके बाद से ही टीम इंडिया ने बता दिया था कि उसके क्रिकेटरों में बहुत काबीलियत है I भारत यह मैच हार गया था, लेकिन लोगों ने अमरनाथ को बधाई दी, उन्हें तोहफे में महिला ने अपनी ज्वेलरी दी थी I लाला अमरनाथ 1947-48 में स्वतंत्र भारत के पहले कप्तान बने थे I लाला अमरनाथ की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने पहली बार विदेशों में जीत हासिल कीI 1954 में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया था I 5 अगस्त 2000 को दिल्ली में लाला अमरनाथ का निधन हो गया था I

खबरें और भी

कपिल के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब है इशांत शर्मा

अर्श से फर्श पर आई सेरेना विलियम्स जानें सबसे बड़ा विवाद

जन्मदिन विशेष: विराट-रोहित ने नहीं मनीष ने लगाया था IPL का पहला शतक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -