नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी होने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ती जताई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के डीएनए को जानने के लिए सभी को मांझी फिल्म देखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार चुनाव समीप आ रहा है, जिसकी तैयारियों में सभी लगे हैं। उन्होंने हर किसी को मांझी - द माउंटेन मैन फिल्म देखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर पता चलता है कि बिहार का डीएनए आखिर किससे बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की रैली के दौरान यह बात कही कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के डीएनए में ही खराबी है। नीतिश कुमार के बार - बार राजनीतिक प्रपंच बदलने का उल्लेख किया जा रहा था। दरअसल मांझी - द माउंटेन मैन मांझी समुदाय पर फिल्माई गई एक फिल्म हैं जो कि दशरथ मांझी की कहानी है। दरअसल दशरथ मांझी ने महज छैनी और हथोड़ा काटकर अपना रास्ता बना दिया था।