नई दिल्ली. आज हुंडई की वरना सेडान सेगमेंट में तीसरे पायदान पर है. टॉप पर आने के लिए हुंडई मोटर इंडिया ने पेश की है नेक्स्ट जेन वरना. कंपनी को उम्मीद है कि इससे पुरानी पोजीशन वापिस से मिल सकती है. इस कार में कितना बदलाव हुआ है, आइये आपको बताते है. लुक्स और डिजाइन की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर्स और डिजाइन इलांट्रा से लिए गए है. फ्रंट में नई ग्रिल भी दी गई है.
कार में नए प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए है जो कि LED DRLs लाइट के साथ है. इसमें 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी लगाए गए है. यदि इंटीरियर की बात करे तो इसके केबिन में कई बदलाव किये गए है. केबिन की फिट और फिनिश के साथ इसकी प्लास्टिक क्वालिटी भी अच्छी है. कार में 7 इंच का टच स्क्रीन IPS पैनल वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
छोटे-मोटे सामान रखने के लिए कार में स्टोरेज दिए गए है. इसकी सीट भी लम्बे सफर के हिसाब से आरामदायक है. दोनों फ्रंट सीट्स वेन्टीलेटेड है. इसका स्टीयरिंग व्हील स्पोर्टी डिजाइन में है. नई वरना में 1.6 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए है, ये इंजन पहली वाली कार से ज्यादा रिफाइंड है.
फॉक्सवैगन ने पेश की पोलो हैचबैक
BMW i8 प्रोटॉनिक फ्रोजन और फरारी 812 सुपरस्पोर्ट्स को किया फ्रेंकफर्ट शो में पेश
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?