जानिए ' मथुरा के मुजरिम ' के बारे में
जानिए ' मथुरा के मुजरिम '  के बारे में
Share:

गुरूवार को मथुरा के जवाहर बाग में जो हुआ उसकी कल्पना तो हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को भी नहीं थी कि उसका सामना सामान्य अतिक्रमणकारियों से नहीं बल्कि ऐसे तथाकथित सत्याग्रहियों से है जो बाहुबल के जोर पर जवाहर बाग की 270 एकड़ जमीन पर 2014 से कब्जा जमाए बैठा था|

अपने आपको बाबा जय गुरुदेव का शिष्य और सुभाष चन्द्र बोस का अनुयायी बताने वाला फरार मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव केवल गुस्सैल है. बल्कि हिंसक भी है. आजाद भारत विधिक वैचारिक सत्याग्रही संगठन के नाम से अपनी दुकान चलाने वाला यही संगठन ही गुरुवार को पुलिस से भिड़ गया. पुलिस टीम पर इन लोगों ने देसी तमंचों, बम, पत्त्थर और तलवारों से हमला किया गया. इसी वजह से एसपी मुकुल द्विवेदी और एक थाने के एसएचओ संतोष कुमार की मौत हो गई|

उपद्रवियों के इस संगठन का जो असत्याग्राही आंदोलन चलाया जा रहा था. उसकी मांगे बड़ी अजीब थी. मसलन प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति का पद खत्म किया जाए, पेट्रोल एक रुपए का 60 लीटर और डीजल एक रुपए का 40 लीटर दिया जाए, भारतीय करेंसी बंद कर आजाद हिन्द फ़ौज की करेंसी शुरू की जाए, हमें सेनानी का दर्जा देकर पेंशन दी जाए और जवाहर बाग में हमारे कालोनी बनाई जाए|

रामवृक्ष यादव जिन जय गुरुदेव बाबा को अपना गुरु मानता है उन्हें 13 जनवरी 1975 को कानपुर के फूलबाग में स्वयं को सुभाष चन्द्र बोस बताए जाने पर जन आक्रोश का सामना करना पड़ा था. वहां मौजूद भीड़ ने मंच पर अंडे, टमाटर और चप्पलों की बरसात कर दी थी. जय गुरुदेव को वहां से भागना पड़ा था|

2012 में जय गुरु देव की मृत्यु के बाद उनकी 12 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर फूट पड़ गई थी. इस पर कब्जा जमाने कई लोगों ने दावे किए लेकिन रामवृक्ष यादव और गुरुदेव के ड्राइवर पंकज प्रमुख थे. रामवृक्ष यादव ने आश्रम पर कब्जा जमाने की भी कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हुआ था|

दो साल पहले एमपी के सागर से चले जत्थे ने 18 अप्रैल को जवाहर बाग में डेरा डाला था. यह अपने आपको सत्याग्रही बताते थे. जिन्होंने फिर इस बाग़ पर कब्जा कर लिया. इसी अतिक्रमण को हटाने पुलिस हाईकोर्ट के आदेश पर जवाहर बाग गई थी, जहाँ हिंसक झड़प में दो पुलिस अधिकारी सहित 24 मारे गए|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -