भारत में कई चमत्कारी मंदिर हैं जिनके बारे में आप अच्छे से जानते हैं। आज आपको एक और ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जी कि हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में स्थित है। ये मंदिर है ज्वालामुखी शक्तिपीठ।इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहाँ एक सोने छत्र चढ़ाया गया था जो मुगल बादशाह अकबर ने चढ़ाया था। कहा जाता है कि देवी के प्रकोप से यह सोने का छत्र किसी और धातु में बदल गया है।
बताया गया है कि इस मंदिर की देवी को अकबर ने ज़माने की कोशिश की थी। पहले उसने मुख्य ज्योति पर लोहे के तवे चढ़ाये ताकि ज्योति बुझ जाए लेकिन ऐसा नही हुआ और वो दीपक की ज्योति तवे को फाड़ कर बाहर आ गई।
उसके बाद नहर का पानी ला कर भी इसे बुझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी नही बुझी। इन सब के बाद अकबर को माता की शक्ति का एहसास हुआ और आगरा से कांगड़ा तक वह नंगे पैर आया। यही श्रद्धा को दिखाने के लिए उसने सोने का भारी छत्र चढ़ाया जो अब एक अजीब धातु में बदल चूका है।
Video: प्रियंका जग्गा का हॉट पार्टी अवतार