जीवन का अंत कब हो जाये कोई नही जनता। कब हमारा साथ हमारे दोस्तों के साथ आखिरी हो ये हम नही जानते हैं। इसलिए जितने भी पल हैं जी भर कर जी लेने चाहिए। आपके ज़िन्दगी की शाम कब हो जाये तो। आज आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बताने वाले हैं। जिसके बारे में वो भी नहीं जानते थे कि ये तस्वीरें उनकी आखरी है।
* Robin Williams - इनकी फैन के साथ ये आखरी तस्वीर ,इसके बाद इन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
* न्यू जर्सी फोटोग्राफर - भालू की तस्वीर लेने के बाद भालू ने इसका शिकार कर लिया।
* Jim Morrison - ड्रग्स लेने के कारण इनकी मौत हो गई। ये इनकी आखिरी तस्वीर है।
* William David Sanders - ये Columbine High School में टीचर था। कैंटीन के बच्चों को बचाने में उसी की मौत हो गई।
* Rhode Island - The Station Nightclub में एक बंद परफॉरमेंस चल रहा था। एक हमला होने के बाद यहाँ 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे।
* Paul Walker - ये वही कार है जो पॉल वॉकर ने अपने एक्सीडेंट के पहले चला रहे थे। उसके बाद उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
* Airlines Flight 182 - ये है Pacific Southwest Airlines Flight 182 जो क्रैश हो गई थी और 139 यात्रियों के साथ मारे गए।
शो की यह एक्स-कंटेस्टेन्ट हॉस्पिटल में भी देखना नहीं भूली बिग बॉस
12 साल का बच्चा चाहता है अपनी बहन से शादी करना,घरवाले हैं राज़ी