मेट गाला में भी कपल की तरह पेश आये केंडल जेनर और असाप रॉकी

मेट गाला में भी कपल की तरह पेश आये केंडल जेनर और असाप रॉकी
Share:

केंडल जेनर और असाप रॉकी के बीच का रिश्ता अभी हॉलीवुड की सबसे चर्चित बातों में से एक है. मेट गाला के रेड कारपेट पर चाहे ये दोंनो एक साथ नहीं चले हों लेकिन अंदर पहुँचने के बाद दोनों एक कपल की तरह पेश आ रहे थे. मेट गाला के अंदर से जो फोटोज आयी हैं उनमे केंडल जेनर को असप रॉकी के पैरों के बाच में बैठे हुए देखा जा सकता है और केंडल के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आ रही है तो असप भी उनपर झुके हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों को काफी रातों को एक साथ देखा गया है और जैसा की हमने पहले भी ऐसी ही पार्टी में इनको देखा था, इस बार भी ये दोनों एक साथ ही आफ्टर पार्टी से बाहर निकले। केंडल ने हाल ही में कहा था कि फिहाल वो किसी भी मर्द के साथ सीरियस नहीं है लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में असाप और केंडल के बीच के समीकरण काफी बदलते हुए से दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा लग रहा है कि केंडल की फेमिली को भी इस नए रिलेशन से कोई ऐतराज नहीं है तभी तो मेट गाला में खुद किम कार्दशियन ने इन दोनों का एक फोटो खींचा जिसमे असाप केंडल के कूल्हों को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह पहली बार है जब हमने इन दोनों को इतना अतरंग देखा है लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर इन्होने अपने बीच के रिश्ते को क्या नाम दिया है. केंडल ने मेट गाला के अंदर से बहुत सारे फोटो अपलोड किये लेकिन इन फोटोज में असाप नहीं नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी सारी फोटोज का फोकस खुद पर और अपनी ख़ास दोस्त बेल्ला हेडिड पर रखा और इस एल्बम को कैप्शन दिया ' माय बेबी गर्ल'.

फिर से रोमांस की अफवाहों को चिंगारी देते दिखे केंडल जेनर और असाप रॉकी

किसकी खूबसूरती के मुरीद हो गए जॉन मेयर

कार्दशियन-जेनर बहनों के नक़्शे कदम पर केंडल भी दिखाने लगी बूटी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -