कोरोना के बीच ऐसे मनाए सुरक्षित और हैप्पी दिवाली
कोरोना के बीच ऐसे मनाए सुरक्षित और हैप्पी दिवाली
Share:

जगमग करते दीयों की रोशनी तथा स्वीट्स की मिठास का पर्व दीपावली आज आ ही गया है। किन्तु इस बार COVID-19 का खौफ इतना अधिक है कि आपका मन भी एकबारगी सोच में पड़ गया होगा कि इस बार दिवाली कैसे मनाएं। किन्तु वर्ष भर का पर्व है! मनाएंगे तो अवश्य। आवश्यकता है बस कुछ सावधानियां रखने का। इनका पालन किया तो COVID-19 आपकी दिवाली का मजा किरकिरा नहीं कर पाएगा। COVID-19 से सबंधित ये छोटी छोटी एहतियात बरतने से न सिर्फ खुशियों का मजा दोगुना होगा बल्कि आप तथा आपका परिवार COVID-19 से बचे रहेंगे। आइए जानते हैं इस पर्व पर आपको किन बातों का ख्याल रखना होगा।

कोशिश करें कि घर में रहकर ही दिवाली मनाएं। 
पड़ोसियों अथवा सबंधियों के घर उपहार के आदान प्रदान के लिए जाना अवॉइड करें।
मार्केट में खरीदारी करने के लिए वो वक़्त चुनें जब लोगों की भीड़ कम होती है। 
प्रयास करें कि एक ही दुकान से सामान क्रय करें, सामान क्रय करते समय कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करें।
COVID-19 संकट में दुकान दुकान घूमकर खरीदारी न करें।
सबसे आवश्यक चीज सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के पश्चात् दीपक न जलाएं। सेनिटाइजर शीघ्र ही आग पकड़ता है, ऐसे में यदि इसका उपयोग करके आप आग के नजदीक जाएंगे तो हादसा होने का संकट है।
मिठाइयां सेनिटाइज नहीं की जा सकतीं, प्रयास करें कि घर पर मिठाई बनाएं ये डिब्बाबंद मिठाइयां भी मार्केट में हैं। 
COVID-19 के नियमों का पालन करने वाली दुकान से भी मिठाई ली जा सकती है।
प्रयास करें कि प्रदूषण करने वाले पठाखे न जलाएं।
घर में यदि कोई उपहार लेकर आता है तो उसे उचित तरीके से सेनिटाइज अवश्य करें।

जानिए हिन्दू धर्म में गाय का महत्त्व

क्यों नहीं काटना चाहिए पीपल का पेड़

ब्रम्ह कमल से जोड़ा था ब्रम्हाजी ने गणेशजी का सर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -