क्राॅप टाॅप पहनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
क्राॅप टाॅप पहनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Share:

समय के साथ जैसे मौसम बदलता है ठीक वैसे अब फैशन में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। और खासतौर पर महिलाओं कि अगर बात करें तो इनके लिए क्राॅप टाॅप फैशन का नया स्टेटमेंट बन गया है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि क्राॅप टाॅप को पहनने के भी कुछ सलीके होते हैं। क्राॅप टाॅप को पहनने से पहले आप भी इन तरीकों के बारे में समझ लें क्योंकि अगर आप इन सलीको को नहीं समझ पाई तो यह आपका लुक बिगाड सकती है-

अगर आप क्राॅप टाॅप पहन रही है और यह आपकी साइज़ के हिसाब से ज्यादा छोटी है तो आप लूज़ पेंट कभी नहीं पहने क्योंकि पेंट और क्राॅप टाॅप के बीच मात्र दो से तीन इंच का ही गेप होना चाहिए। 

जब भी आप क्राॅप टाॅप पहनें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप लम्बी हील्स को कभी भी न पहनें। क्योंकि क्राॅप टाॅप ऊंची हील्स पर बिलकुल भी नहीं जमती।

जब आप कभी भी क्राॅपटाॅप को ट्राय करें तों यह ध्यान रखें कि इसके साथ लोअर्स न पहनें। ऐसे आउटफिअ पहनने से स्किनशो होता है। 

जब भी क्राॅप टाॅप पहने तो टाइट्स पहनने से हमेशा बचें। क्योंकि क्राॅप टाॅप कभी भी टाइट के साथ नही पहना जाता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -