कावासाकी ने भारत में लॉन्च की नई Z1000 और Z250, जाने कीमत
कावासाकी ने भारत में लॉन्च की नई Z1000 और Z250, जाने कीमत
Share:

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी बाइक Z1000 का 2017 का वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दो नए मॉडल्स स्टैंडर्ड और Z1000R में भारतीय बाजारों में पेश करेगी।

कीमत-

इस बाइक के बेस वर्जन की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में 14.49 लाख रुपये वहीं Z1000R की कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गई है। और Z250 के 2017 वर्शन की कीमत भारत में 3.09 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) रखा गया है। 

खासियत-
1.इसका 249cc का लिक्विड कूल्ड इंजिन 11,000rpm पर 32PS की पावर और 21 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
2.2017 की कावासाकी Z1000R यूरो-4 प्रदूषण मानकों पर खरी उतरती है 
3.इस नए मॉडल में कावासाकी के इंजिनियरों ने काफी काम किया है जिसके कारण यूरो-4 मानक पर खरा उतरने के बावजूद इंजन की पावर पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। 
4.इसका 1043cc का इंजन 10,000rpm पर 114PS की पावर और 111Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 
5.इसे सुपरबाइक में स्लिपर क्लच के फीचर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
6.इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन इंडिकेटर और शिफ्ट लाइट दी गई है। 
7.नए वर्शन की स्टाइल में कोई अंतर नहीं दिया गया है लेकिन बाइक की कलर स्कीम में कुछ नए प्रयोग किए गए हैं। 
8.इसमें बेहतर कंट्रोल के लिए ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स और बेहतर राइड क्वॉलिटी के लिए पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। 
9.भारतीय बाजार में कावासाकी Z1000R का सीधा मुकाबला BMW S 1000R, डुकाटी मॉन्स्टर 1200, सुजुकी GSX-S1000R और अप्रिलिआ ट्यूनो V4 1100 से होगा।

 

मर्सिडीज-एएमजी नए पॉवरफुल ए-क्लास पर कार्य कर रहा है, जाने इसके फीचर

इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का परीक्षण हुआ सफल

ये 5 बाइक्स जो देते है शानदार और बेहतरीन माइलेज, जानें कीमत

हुंडई बनी भारत की नंबर वन कार निर्यातक कंपनी, जाने आकड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -