शादी का मौसम आने को है। तैयारियां तो चल ही रही हैं। घर के बड़े लोग से लेकर छोटे बच्चों तक सभी एक्साईटेड रहते हैं। शादी की बात आयी है तो उसमे खास होता है शादी का कार्ड जिसके द्वारा आप लोगों को निमंत्रण दे सकते हैं। तरह तरह के कार्ड होते हैं शादी के भी। बहुत से कार्ड देखे होंगे आपने ऐसे जो आपको देखने में बहुत नए और अलग लगते होंगे। आइये आपको बताते हैं अनोखे कार्ड के बारे में।
दरअसल, कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार के एक पूर्व मंत्री की बेटी की शादी है ,ये वो मंत्री हैं जो खनन माफिया के चलते तीन साल जेल में बिता चुके हैं। उनकी बेटी की शादी के कार्ड की चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा हो रही है। अब भाई कार्ड पर इतना खर्च किया है तो शादी में तो,आप सोच ही सकते हैं। अब आप भी देख लीजिये क्या हैइस कार्ड में इतना खास जो हो रहा है वायरल और फेमस।
'ऐ दिल है मुश्किल' बना रही नया रिकॉर्ड