CAA हिंसा: कर्नाटक में लेकर घमासान, ममता ने मुआवज़े का, तो येदियुरप्पा ने किया वसूली का ऐलान
CAA हिंसा: कर्नाटक में लेकर घमासान, ममता ने मुआवज़े का, तो येदियुरप्पा ने किया वसूली का ऐलान
Share:

बंगलोर: अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक सरकार ने भी यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर कदम उठाने का फैसला लिया हैं. कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने भी हिंसा की वारदातों में सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही करने की घोषणा कर दी है. कर्नाटक भाजपा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि उपद्रवियों के लिए कोई दया नहीं है.

कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने यह फैसला लिया है कि उपद्रवी अपनी हिंसा के लिए भुगतान करेंगे. सरकार यह सुनिश्चित करेगी. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक सरकार के मंत्री सीटी रवि ने एक दिन पहले ही उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी. रवि ने कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए उत्तर प्रदेश का कानून कर्नाटक में भी लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति कुर्क की जानी चाहिए.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलौर में भी लोग सड़क पर उतर आए थे. इस दौरान कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी हुईं और सार्वजनिक के साथ ही प्राइवेट संपत्ति को भी व्यापक नुकसान हुआ था.

ओवैसी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- देश को मजहब के रंग में रंगना चाहती है भाजपा

मानव संसाधन मंत्री निशंक ने किया सभी से अनुरोध, कहा-विध्या के ​मदिंर को न बनाए राजनीति का...

कांग्रेस स्थापना दिवस : उत्तर प्रदेश को लेकर बेहद गंभीर प्रियंका गांधी, समारोह में सुबह 10 बजे करेंगी शिरकत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -