करंज का जलावतरण आज, सहमे चीन और पाकिस्तान
करंज का जलावतरण आज,  सहमे चीन और पाकिस्तान
Share:

मुंबई : यह देश के लिए गर्व की बात है कि भारत की स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस करंज का आज बुधवार को मुंबई के मझगांव डॉक पर जलावतरण किया जाएगा अर्थात इसे समुद्र में उतारा जाएगा. इस मौके पर नौसेना प्रमुख सुनील लांबा भी उपस्थित रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई इस स्वदेशी पनडुब्बी में अपनी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है . सटीक निशाने के दम पर करंज समंदर में चीन और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ाएंगी. बता दें कि इसके पहले दो पनडुब्बियों आईएनएस कलवरी को 14 दिसंबर, 2017 को और दूसरी पनडुब्बी खांदेरी को 12 जनवरी 2017 को समुद्र में उतारा गया था. आईएनएस करंज में कई विशेषताएं शामिल की गई है .

आपको बता दें कि 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची और 1565 टन वजन वाली आईएनएस करंज टारपीडो और एंटी शिप मिसाइल से हमला करती है.यह रडार की पकड़ में भी नहीं आती है . इसके अलावा यह समुद्र से जमीन पर और पानी के अंदर से सतह पर भी हमला कर सकती है .इस पनडुब्बी में ऑक्सीजन भी बनाया जा सकता है. युद्ध के समय यह दुश्मन को चकमा देने में भी माहिर है. 

यह भी देखें

भारत की समुद्री ताकत बढ़ाने, कल नौसेना में शामिल होगी INS करंज

चीन ने हिंद महासागर में बिछाया निगरानी का जाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -