कमलनाथ ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया
कमलनाथ ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार को इतिहास की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार है. कमलनाथ ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी कई सवाल उठाए .

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया में कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों और बेरोजगारों के बारे में मौन रहे.मौजूदा हालातों में हर वर्ग जिन परेशानियों से गुजर रहा है, उस पर भी पीएम ने कुछ नहीं कहा. पीएम का यह रवैया उचित नहीं है.

बता दें कि कमलनाथ ने हर मामले को कांग्रेस से जोड़ने पर आपत्ति लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लाने का आरोप भी कांग्रेस पर मढ़ दिया. यही नहीं कमलनाथ ने सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि मौजूदा सरकार इतिहास की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार है.उन्होंने भाजपा के नेतृत्व को भी किसान विरोधी बताया. स्मरण रहे कि इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की थी. इसके अलावा अभी संसद में पीएम के भाषण के दौरान  रेणुका चौधरी की हंसी का मुद्दा छाया हुआ है .

यह भी देखें

राहुल मेरे बॉस हैं, हवा का रुख बदल रहा है- सोनिया गांधी

सीएम वसुंधरा राजे ने चुप्पी तोड़ी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -