पति - (उत्साहित मुद्रा में) अरे वाह, वह कैसे?
पत्नी - प्याज वाले ने तो 5 रुपए की एक ही प्याज दी थी एक मैं उसके ठेले से उठाकर भाग आई और एक उसने मुझे फेंककर मारी।
------
पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता और सो जाता ।
पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया - ''क्यूं जी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा खोलकर क्या देखते हो?
पति:- अरे, डाक्टर ने कहा है घर पर रोज रात को sugar check कर लिया करो ।