राष्ट्रपति भवन द्वारा कैबिनेट सेक्रेटेरियट में कई रिक्त पदो पर वैकेंसी जारी की हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदो में -
1) सीनियर रिसर्च ऑफिसर (क्रिप्टो) के 6 पद
2) सीनियर रिसर्च ऑफिसर (S&T) के 6 पद
3) सीनियर फील्ड ऑफिसर (टैली) के 8 पद
सम्मिलित हैं इन रिक्त पदो पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास GATE रजिस्ट्रेशन नंबर होना ज़रूरी हैं साथ ही पदो पर आवेदन के लिए आयुसीमा 35 वर्ष रहेगी.
पदो के अनुसार चयनित उम्मीदवारों के लिए मासिक मानदेय
1) सीनियर रिसर्च ऑफिसर (क्रिप्टो) के लिए 15600-39100 रूपए और ग्रेड पे 5400 रूपए
2) सीनियर रिसर्च ऑफिसर (S&T) के लिए 15600-39100 रूपए और ग्रेड पे 5400 रूपए
3) सीनियर फील्ड ऑफिसर (टैली) के लिए 15600-39100 रूपए और ग्रेड पे 5400 रूपए
निर्धारित हैं.