श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) ने अपने एक युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज की इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलने की उम्मीदो पर पानी फैर दिया. JKCA ने इस खिलाड़ी को वीजा के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इन्कार कर दिया.
25 साल के तेज गेंदबाज महजूर अली सोफा ने एक रणजी ट्रॉफी, 4 लिस्ट ए और 5 T-20 मैचों में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया है. JKCA ने 8 मई से इंग्लैंड में ईस्टन टाइगर्स ब्रिस्टल के लिए प्रीमियर डिवीजन वन खेलने के लिए NOC देने से इन्कार किया है.
सोफी ने कहा, "मुझे ईस्टन टाइगर्स क्लब के अध्यक्ष ने विदेशी एमेच्योर खिलाड़ी के तौर पर 2016 इंग्लिश सीजन के लिए खेलने के लिए आमंत्रित किया था, जो 8 मई से 4 सितंबर तक चलेगा." लेकिन जब सोफी ने वीजा प्रक्रिया और NOC के लिए JKCA से संपर्क किया तो उन्होंने इससे इन्कार कर दिया.