भारत के जीतू राय ने बैंकॉक में चल रहे ISSF विश्व कप में 50 मी एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. जीतू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते शूटिंग में कुल 191.3 पॉइंट हासिल किये और पहला स्थान हांसिल किया. वही दूसरे नंबर पर चीन के वेई पेंग और तीसरे स्थान पर चीन के ही ज्हिवेई वैंग रहे. क्वालिफिकेशन राउंड में जीतू ने तीसरा स्थान हांसिल किया और रजत और कांस्य जीतने वाले चीनी खिलाड़ी उनसे आगे थे.
लेकिन जीतू ने मुख्य मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. बता दे की वर्ल्ड कप में भारत के लिए ये पांचवां पदक है और 50 मी एयर पिस्टल इवेंट में दूसरा. जानकारी देते चले की भारत के ही प्रकाश नन्जप्पा मुख्य मुकाबले के लिए क्वालीफाई नही कर पाए थे और 17वें स्थान पर थे.
हालाँकि भारत के लिए वर्ल्ड कप का पहला दिन काफी निराशाजनक रहा था और एक भी पदक भारत की झोली में नही आया था. लेकिन रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके जीतू राय ने आज स्वर्ण पदक जीतकर भारत के चहरे पर एक मुस्कान ला दी है.