नीतीश को मांझी की दो टूक
नीतीश को मांझी की दो टूक
Share:

बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज है ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का एक बयान तेजस्वी यादव के पक्ष में आया है. उन्होंने कहा है कि राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव उनके लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे और जद (यू) नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद छोड़ कर महागठबंधन में शामिल होना चाहे तो हो सकते है मगर हमारा नेता तेजस्वी ही होंगे. नीतीश के शामिल हो जाने पर भी  वह तेजस्वी के ही साथ है. 

 2020 में बिहार में विधानसभा के चुनाव पर बोलते हुए मांझी ने कहा, “अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़ कर महागठबंधन में शामिल होते हैं, तब ही तेजस्वी यादव 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों में हमारे सीएम पद का चेहरा होंगे.”

पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही बातचीत का दौर शुरू होगा. उन्होंने अपनी ओर से कार्यकर्ताओं को शुभकामानाएं भी दीं. मांझी के मुताबिक, महागठबंधन में जल्द ही सहयोग समिति (कॉर्डिनेशन कमेटी) बनाई जाएगा, जिसके बाद बातचीत शुरू की जाएगी.

तेजस्वी की कांग्रेस को नसीहत

नीतीश कुमार भाजपा को छोड़ महागठबंधन में शामिल हों - कांग्रेस

पीड़िता की पहचान बताने पर राजद नेताओं पर एफआईआर दर्ज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -