Jio सर्वे में आयी खुश करने वाली खबर
Jio सर्वे में आयी खुश करने वाली खबर
Share:

अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री service दे रहा है, एक रिसर्च से और ब्रोकरेज कंपनी बर्न्स्टर में यह बात निकल कर सामने आयी है कि अभी तक फ्री कालिंग और फ्री डाटा का फायदा उठा रहे जिओ कस्टमर्स अब आगे भी jio के साथ बने रहना चाहते है, रिपोर्ट के मुताबिक,काफी सारे लोग जिओ के फ्री ऑफर को सराह रहे है, वही कई लोग तो वॉइस क्वालिटी को लेकर आलोचना भी कर रहे है, लोग फ्री ऑफर खत्म होने  के बाद प्राइमर ओपेरटर के पास लोट जायेगे.

जाने क्या कहता है सर्वे :

*सर्वे के अनुसार क्यों लोग jio  के साथ रहने का फैसला करेंगे, तथा प्रति माह 303 रूपये का पेमेंट करेगे,

*मोजूद 67  फीसदी यूज़र्स ने जिओ सिम को सेकंडरी सिम में रखा हुआ है,

* इसमें 63 फीसदी यूज़र्स ने कहा ही कि जिओ को एक प्राइमरी ऑपरेटर बनाए कि योजना बना रहे है, 

* 28 फीसदी यूज़र्स ने कहा है कि jio यूज़र्स ने कहा है कि वह जिओ को सेकंड सिम के तोर पर यूज़ करते है, 

* केवल 2 फीसदी मोजूद यूज़र्स ने कहा है कि वह अपनी सिम छोड़ देंगे.

जिओ को लोग क्यों पसंद कर रहे है:

* रिपोर्ट के अनुसार jio कस्टमर लॉयल्टी के मामले में सबसे ज्यादा स्कोर है,

*इसमें कस्टमर सर्विस ,डाटा स्पीड,सहूलियत,डाटा कवरेज और हैंडसेट चुनने की चॉइस दुसरो से अच्छी है,

* जियो ने वॉइस क्वालिटी और वॉइस कवरेज में वोडाफ़ोन और आईडिया को पीछे छोड़ दिया है, 

4G नेटवर्क वाले यूज़र्स को रास आता है सिर्फ jio :

ज्यादातर 2G या 3G यूज़र्स सैंपल टेस्ट पर अगले साल तक अपग्रेड होंगे, उनमे से भी 80  फीसदी का कहना है कि जब ऐसा होगा तो वह जिओ को पहली पसंद पर रखेगे,

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

अनलिमिटेड कॉलिंग, 125 जीबी 4 जीबी डाटा और भी बहुत कुछ, जाने ऑफर

Jio ने लांच की नई एप, आज ही करे डाउनलोड

जिओ को टक्कर, जाने BSNL से कैसे मिलेगा आपको 56GB DATA

31 मार्च से पहले निपटा ले ये सारे काम

TDSAT ने TRAI को दिये Jio पर जाँच के आदेश

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -