22 मई को होगी JEE एडवांस की परीक्षा
22 मई को होगी JEE एडवांस की परीक्षा
Share:

गुवाहाटी : JEE एडवांस में अब 35 प्रतिशत मार्क्स लाने वालों को एडमिशन नहीं दी जायेगा। यह फैसला आईआईटी गुवाहाटी ने लिया है। आईआईटी गुवाहाटी ने यह निर्णय लिय़ा है कि भले ही सीटें खाली रह जाए पर 35 प्रतिशत से कम नंबर वालों को एडमिशन नही दी जायेगा। इस साल JEE की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी आईआईटी को दी गई है। इस साल होने वाली इस परीक्षा का विस्तृत ब्योरा जारी कर दिया गया है। नए सत्र के लिए परीक्षा की तारीख 22 मई तय की गई है।

इस साल की सबसे अच्छी खबर यह है कि अधिक से अधिक युवाओं को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। पिछले साल JEE मेनस के एग्जाम में केवल 1.5 लाख छात्रों को ही आईआईटी में बैठने की इजाजत मिली थी। इस साल यह संख्या बढ़ाकर 2 लाख की गई है। इसके अलावा JEE के नियमों में कोई खास बदलवाव नही किए गए है।

फिर भी परीक्षा से पहले इन परीक्षा के नियमों को एक बार पढ़ लेना बेहतर है। दरअसल जेईई एडवांस में क्वालिफाई होने के लिए विषयवार और टोटल एग्रीगेट में न्यूनतम अंक हासिल करने की अनिवार्य शर्त होती है। इसलिए अगर बेहतर नम्बर लाने के बावजूद कोई अभ्यर्थी एक भी विषय में न्यूनतम अंकों की शर्त पूरी नहीं करता तो उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा संबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ--
- सामान्य वर्ग के लिए हर विषय में अलग अलग 10 और कुल न्यूनतम एग्रीगेट 35 फीसदी जरूरी
- ओबीसी के लिए हर विषय में अलग-अलग 09 और कुल न्यूनतम एग्रीगेट 31.1 फीसद जरूरी
- एससी-एसटी व विकलांग के लिए हर विषय में अलग-अलग 05, कुल न्यूनतम एग्रीगेट 17. 5


यह है पूरा कार्यक्रम
ऑनलाइन आवेदन : 27 अप्रैल से 4 मई
एडमिट कार्ड डाउनलोड : 11 मई से 22 मई
परीक्षा : 22 मई
ओआरएस डिस्पले : 1 जून
ओआरएस रिव्यू : 4 जून
आंसर की डिस्पले : 5 जून
रिजल्ट : 12 जून

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -