जापान का ऐसा कारनामा की खतरे में पड़ी इंसानो की नौकरी
जापान का ऐसा कारनामा की खतरे में पड़ी इंसानो की नौकरी
Share:

टोक्यो : जापान ने अब ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे की इंसान की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. अपनी तकनीको का उपयोग करके पुरे होटल को मशीनी आदमी में परिवर्तित कर दिया है. यह मशीनी आदमी और कोई नही बल्कि रोबोट है. यह रोबोट होटल के सभी क्रियाकलाप में पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी दिखा रहे है. जापान के एक होटल का संचालन पूरी तरह रोबोटों ने संभाल लिया है. आगंतुकों के लिए दरवाजा खोलने से लेकर सभी काम रोबोट करने लगे हैं.

सभी कर्मियों को छुट्टी कर दी गई है. 72 कमरों के हेन ना होटल के रिसेप्शन पर युवती के वेष में एक रोबेट बैठता है और एक मेकैनिकल डायनोसोर आगंतुकों का स्वागत करता है. हेन ना का अर्थ है अलौकिक. यहां टच स्क्रीन और फेशियल रिकॉगनीशन स्स्टिम लगा है. इस होटल में एक रात ठहरने का शुल्क 72 डॉलर है. आगंतुकों का सामान रोबोट ही उठाते हैं और उन्हें कमरे तक ले जाते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -