जम्मू कश्मीर से लश्कर के दो खूंखार आतंकी गिरफ्तार, 15 पिस्टल-300 गोलियां बरामद
जम्मू कश्मीर से लश्कर के दो खूंखार आतंकी गिरफ्तार, 15 पिस्टल-300 गोलियां बरामद
Share:

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे और इसके ही एक समूह The Resistance Front  (TRF) के लिए काम करते थे. इन आतंकियों के पकड़े जाने से कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर कुछ रोक लगने की भी संभावना नज़र आ रही है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया है कि The Resistance Front के दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ-साथ हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. इसमें 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर शामिल है. विजय कुमार ने मीडिया को बताया है कि ये पिस्टल श्रीनगर किसी ख़ास मकसद से लाई गई थीं. यहां टारगेट किलिंग के लिए इनका उपयोग होना था. बता दें कि बीते कुछ दिनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं.

टारगेट किलिंग में आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित सबसे पहले हैं. हाल ही में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को इसी के तहत मार डाला गया था. 12 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर आतंकियों ने राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी.

पंजाब की पुलिस अकादमी में ड्रग्स का रैकेट, पांच कांस्टेबल हिरासत में, महिला पेडलर गिरफ्तार

बच्ची को चढाने के लिए ढाई हज़ार में ख़रीदा खून, डॉक्टर ने कहा- ये तो ब्लड है ही नहीं...

तिरंगे का अपमान, जमीन पर बिछाकर नमाज अदा कर रहा था मोहम्मद तारिक अजीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -