दिल्ली में टैक्सी चालकों की हड़ताल से लगा जाम
दिल्ली में टैक्सी चालकों की हड़ताल से लगा जाम
Share:

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में डीजल टैक्सियों पर लगाए गए प्रतिबंध लगा दिया है। इससे दिल्ली में कैब और अन्य वाहन बुक नहीं किए जा सके हैं तो दूसरी ओर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद भी टैक्सी चालकों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा है। ये लामबंद होकर नारेबाजी कर रहे हैं। रजोकरी के समीप कई टैक्सी ड्रायवर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यही नहीं कई ऐसी सड़के हैं जहां जाम लगा हुआ है। वाहन चालक कालिंदी कुंज के रास्ते पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली राज्य में 27000 टैक्सियां डीज़ल चलित हैं। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय देकर डीज़ल चलित इन टैक्सियों पर रोक लगा दी थी।

कोर्ट का कहना था कि इनके परिचालन से वायु प्रदूषण होता है। उल्लेखनीय है कि यहां पर 2000 सीसी से अधिक की डीज़ल इंजन वाली गाडि़यों के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाहनों के संचालन पर अगली सुनवाई 9 मई को होगी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -