ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा में 3 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2016 का आरम्भ हुआ है. इस दौरान यहाँ ना केवल कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां शिरकत कर रही है बल्कि इसके साथ ही कई नए वाहनों को भी लॉच किया जा रहा है. देखने में आ रहा है कि यहाँ कम्पनियों के द्वारा अपनी नई-नई गाड़ियों को लांच करने का सिलसिला शुरू हो चूका है.
जानकारी में आपको यह भी बता दे कि जहाँ इस एक्सपो में पहले दो दिन केवल मीडिया और बिज़नेसमेन ही जा सकते है तो वहीँ यह भी बताया जा रहा है इस एक्सपो को आम लोगों के लिए 5 से लेकर 9 फरवरी तक ओपन किया जाना है. ऑटो एक्सपो में इसुजु़ ने ऑटो एक्सपो-2016 में अपनी शुरूआत डी-मैक्स पिकअप ट्रक को दर्शाकर की है. इसमें डी-मैक्स पिकअप को तीन मॉडल में उतारा गया है।
ये हैंः सिंगल कैब, स्पेस कैब फ्लैट डेक और स्पेस कैब आर्च डेक। भारतीय बाजार में डी-मैक्स की टक्कर टाटा ज़ेनन और महिन्द्रा के पिक-अप इम्पीरियो से होने वाली है.