ISIS ने मिस्त्र में पुलिस कर्मियों पर बरसाई गोलियां

काहिरा : मिस्त्र में आज सुबह आतंकी संगठन आईएसआईएस ने पुलिस की वैन पर घात सगाकर हमला किया, जिसमें 9 पुलिस कर्मियों पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई। घटना दक्षिणी हेलवान जिले की है, जहां बंदूकधारी आतंकियों ने हमला किया।

यह हमला जुलाई 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को अपदस्थ किए जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों पर हो रहे हमलों की श्रृंखला की ताजा घटना है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकी एक ट्रक में सवार होकर आए थे। उन्होने लेफ्टिनेंट समेत सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को ले जा रही मिनी बस को रोका।

इसके बाद उन्होने अंधाधुंध गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। गृह मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि चार हथियारबंद आतंकी ट्रक से बाहर आए और पुलिस की मिनी बस पर फायरिंग शुरु कर दी। घटना के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। इस्लामिक स्टेट की मिस्त्र की शाखा ने हमले की जिम्मदारी ली है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -