'क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सिखों का नरसंहार शामिल है ..', राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज
'क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सिखों का नरसंहार शामिल है ..', राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज
Share:

नई दिल्ली: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान को लेकर उनपर हमला बोला है। दरअसल, राहुल गांधी अमेरिका से भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का इल्जाम लगा रहे हैं। अपनी भारत जोड़ो यात्रा के समय से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के दावे कर रहे हैं और अक्सर अपने इस बयान के जरिए भाजपा को निशाना बनाते रहते हैं। अब भाजपा ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति ईरानी ने प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी से सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें सिखों का नरसंहार शामिल है? जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें राजस्थान में महिलाओं के किडनेपिंग की बात शामिल है? हिंदू जीवन शैली का तिरस्कार शामिल है? भारत को अस्थिर करने की साजिश रचने वालों के साथ सहयोग शामिल है? या फिर बाहर जाकर हमारे लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने की मांग करना शामिल है?' स्मृति ईरानी ने राहुल से पुछा कि 'ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी सियासत से है?'

बता दें कि अपने अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। अब भाजपा ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर पलटवार किया है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि 'जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है..तब तब हमारे कांग्रेस के युवराज को यह गौरव हजम नहीं हो रहा है। आप सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगते हैं, हिंदू- मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं, ऊपर से आप कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।' नड्डा ने कहा कि 'आप नफरत का शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।'

बिहार में विपक्षी गठबंधन को लेकर कवायद तेज़, नितीश कुमार से जीतनराम मांझी ने की मुलाकात

शाहिद ने घर में घुसकर किया नाबालिग का रेप, फिर हत्या कर पंखे से लटकाया शव

इंदिरा गांधी के 'अपमान' पर भड़के विदेश मंत्री जयशंकर, तीखे शब्दों में लगा दी कनाडा की क्लास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -