IS कर रहा गैस हमले, कुर्दिश लड़ाके हुए बेहाल
IS कर रहा गैस हमले, कुर्दिश लड़ाके हुए बेहाल
Share:

बेरूत : कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक के आतंकियों द्वारा बीते माह कुर्दिश में हमला कर सुरक्षाबलों को कमजोर करने का प्रयास किया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर जहरीली गैसों से युक्त मिसाईल दाग दीं। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरपूर्वी सीरिया में हसाकेह प्रांत में बीते माह आईएस द्वारा केमिकल हमला किया गया। इस दौरान माॅनिटर समूह द्वारा चिकित्सकों की गवाही के साथ लैबोरेट्री रिपोर्ट पर जानकारी सामने आई कि आतंकियों द्वारा राॅकेट में जहरीली गैस का उपयोग किया गया। दूसरी ओर ब्रिटेन के सीरियन आॅब्जवेट्री फाॅर ह्यूमन राईट्स की रिपोर्ट के तहत 28 जून को आईएसआईएस ने सलाहिया जिले में हसाकेह शहर में मिसाईल भरकर पीले रंग की जहरीली गैसें सनिकों पर छोड़ी। इसकी बदबू असहनीय थी।

इस वायु को छोड़ने के बाद जमीन और ईमारत पर एक प्रकार का तरल पदार्थ नज़र आया। साथ ही सुरक्षा बल के जवान ठीक से लड़ नहीं पा रहे थे। उन्हें गले आंख और नाक में जलन होने लगी। इसके अलावा उनके हर अंग में दर्द महसूस हो रहा था। कुछ सुरक्षाबल जब इस गैस के अधिक देर तक संपर्क में रहे तो उन्हें उल्टियां तक होने लगीं। हालांकि किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है मगर सभी को चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया है। मामले में सभी लड़ाकों को गैस मास्क पहनने की चेतावनी भी दी गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -