नई दिल्ली : रिलायंस जनरल इंश्योरेंस व रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस(RLIC) को हाल ही में एक मुश्किल का सामना करना पड़ा है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि बीमा नियामक इरडा के द्वारा RLIC पर 5 -5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. यह बताया गया है कि इन दोनों कम्पनियों पर जुर्माना नियमो के उल्लंघन और सहयोगी कम्पनी के बारे में सुचना का खुलासा नहीं करने के कारण लगाया गया है.
सूत्रों से यह बात भी सामने आई है कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के द्वारा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के बारे में किसी भी तरह की सूचनाएं नहीं दी गई है जिस कारण इस जुर्माने का सामना करना पड़ा है. और इसी के साथ रिलायंस लाइफ के मामले में रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के सहयोगी कम्पनी होने के बारे में जानकारी न देने को लेकर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है. गौरतलब है कि अनिल अम्बानी ग्रुप के द्वारा नियंत्रित रिलायंस लाइफ के द्वारा 2011 में 26 फीसदी हिस्सेदारी जापानी बीमा कंपनी निप्पान को 68 करोड़ डॉलर में बेच दी गई थी.