IPL2018LIVE : जानिए किस तरह राजस्थान पर भारी पड़ेगी हैदराबाद

IPL2018LIVE : जानिए किस तरह राजस्थान पर भारी पड़ेगी हैदराबाद
Share:

आईपीएल में आज रात 8 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 11 का चौथा मुकाबला राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीम का यह आईपीएल के 11वें सीजन का अपना पहला मुकाबला होगा. यह हैदराबाद का होम ग्राउंड है. हैदराबाद आज अपने होम ग्राउंड पर विजयी आगाज करना चाहेगी. वहीं राजस्थान 2 साल के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है, ऐसे में वह भी हरसंभव जीत की कोशिश करेगी. 

सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. वह इस बार डेविड वॉर्नर के बिना विलियम्सन की कप्तानी में खेलेंगी. ऐसे में टीम को बल्लेबाजी पक्ष में कप्तान केन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऑलराउंडर युसूफ पठान, मनीष पाण्डे बेहतरीन शुरुआत देंगे. वहीं गेंदबाजी में भी टीम के पास एक मजबूत आक्रमण है. गेंदबाजी का पूरा जिम्मा भुवनेश्वर के साथ-साथ राशिद खान, शाकिब अल हसन और संदीप शर्मा शर्मा के कन्धों पर होगा. ये सभी खिलाड़ी टीम की जीत में अहम रोल अदा करेंगे. 

दोनों टीम के आमना-सामना होने की बात की जाए तो दोनों ही टीम ने अब तक आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ कुल 7 मुकाबले खेले है. जिसमे राजस्थान ने हैदराबाद को करारी पटखनी देते हुए 4 मुकाबले अपने नाम किये हैं, जबकि 3 मुकाबले हैदराबाद जीतने में कामयाब रही है. रिकॉर्ड की बात की जाए तो हैदराबाद आज इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगी. वहीं राजस्थान इस पर बढ़त बनाना चाहेगी. 

IPL2018LIVE : जानिए कौन किस पर हैं भारी, हैदराबाद या राजस्थान

IPL2018 : बेंगलोर के बल्लेबाज़ ने बताई हार की वजह

दर्शकों की दीवानगी से है आईपीएल की कामयाबी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -