कोई नहीं जानता GOOGLE से जुड़ी ये दिचस्प बातें, अगर आपने जान ली तो यकीनन जंग जीत लेंगे आप
कोई नहीं जानता GOOGLE से जुड़ी ये दिचस्प बातें, अगर आपने जान ली तो यकीनन जंग जीत लेंगे आप
Share:

दोस्तों दुनिया में आज Search इंजन Google किसी पहचान का मोहताज नही है. आज हर कोई इससे भली-भांति परिचित है. लेकिन इसके बावजूद इससे जुड़ी कई ऐसी बातें है जिन्हे काफी कम लोग हे जानते है आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिससे यकीनन आपके ज्ञान में वृद्धि होगी.

एक Survey के अनुसार Internet Users की एक बड़ी संख्या ऐसी जो Google को ही Internet समझती है. लेकिन यह गलत है. Google ही Internet नहीं मगर यह कहना भी गलत न होगा के Google इन्टरनेट का 'बादशाह' बन चुका है. 

आपको बता दें कि Mountain View California में स्थित Google गूगल के Headquarter को Googleplex कहा जाता है. यहां पर Staff को काफी आजादी और Facilities मिलती है. यहाँ अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन और Free खाने, Exercise के लिए Gym, Musical Instruments, video games और तरह तरह की Facilities भी उपलब्ध हैं. 

आपको अचम्भा होगा कि Googleplex Office कम और खेल का मैदान ज्यादा लगता है. Stuffs के लिए ज़रूरी नहीं की वह बड़े तौर तरीके से काम करें बल्कि जैसे वह Comfortable Feel करें वैसे वह काम कर सकते हैं. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि Google के Staff को Googlers कहा जाता है. इसके इलावा नए भारती होने वाले Staff को Nooglers कहा जाता है और उन्हें पहले दिन पहनने के लिए पारंपरिक Colors वाली एक ऐसी Cap दी जाती है जिसके ऊपर Helicopter के परों जैसे 'पर' रहते हैं. 

 

यह भी पढ़ें...

Amazon Sale : ...तो पछतावे के अलावा कुछ नही बचेगा, इस फ़ोन पर 12 हजार रु का छप्पड़फाड़ डिस्काउंट

आपके बजट में नहीं हैं iphone, लेकिन...यहां से खरीदा तो मिलेगा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट

AMAZON-FLIPKART सेल अंतिम चरण में, अब भी मिल रहा TV और स्मार्टफोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट

XIOMI के आगे बौने साबित हुए सारे BRANDS, 3 दिन में खड़ा कर दिया बिक्री का यह नया रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -