दुनिया जीतने का इरादा रखने वाले महान योद्धा सिकंदर से जुडी कुछ खास बातें
दुनिया जीतने का इरादा रखने वाले महान योद्धा सिकंदर से जुडी कुछ खास बातें
Share:

आज हम आपको दुनिया के सबसे महान योद्धाओं में से एक सिकंदर से मिलवाने जा रहे है. जिसने दुनिया पर हुकूमत करने का ख्वाब देखा था. सिकंदर एक ही समय Macedonia, Egypt, Persia और Asia के राजा थे. आज हम आपको उनसे जुडी कुछ खास बातें बताने जा रहे है.

- सिकंदर को Heterochromia Iridium नाम की बीमारी थी. जिसकी वजह से उनकी एक आंख का रंग ब्लू और एक आँख का रंग भूरा था.

- सिकंदर को अपने घोड़ो से काफी लगाव था. उन्होंने अपने एक घोड़े Bucephalous के नाम पर पाकिस्तान के एक शहर का नाम रखा था. जो झेलम नदी के किनारे पर स्थित था.

- सिकंदर अपनी जीत का जश्न अपने नाम पर शहरो का नाम रख कर मनाता था. उसने करीब 70 शहरो का नाम बदल कर Alexandria रख दिया था.

- सिकंदर अपने साथ ग्रीस के महान कथाकार, Homer महाकाव्य Illiad को हमेशा अपने साथ रखता था.

- सिकंदर की कब्र पर लियस सीज़र, मार्क ऐन्टनी जैसे महँ लोग जाते थे. लेकिन चौथी शताब्दी की शुरुवात में उसकी कब्र अचानक कही गायब हो गयी.

- पूरी दुनिया पर अपनी हुकूमत ज़माने का इरादा रखने वाले सिकंदर ने कभी स्पार्टा की तरफ आंख उठा कर भी नहीं देखा था.

- सिकंदर को लोग सनकी, शराबी और खून के प्यासे राजा के तौर पर याद करते है.

- सिकंदर की मृत्यु महज़ 32 साल की उम्र में हो गयी थी. जो की आज भी एक राज़ है.

- सिकंदर ने अपने जीवनकाल में कभी कोई लड़ाई नहीं हारी थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -