2500 करोड़ के IPO को मिली मंजूरी

नई दिल्ली : हाल ही में निजी क्षेत्र की विमानन कम्पनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को सेबी के द्वारा 2500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंजूरी दी गई है. बताया जा रहा है कि इस पेशकश के साथ ही कम्पनी की 1272 करोड़ रूपये मूल्य ने नए शेयर नभी बाजार में उतरने की योजना बनाई जा रही है. साथ ही यह भी सामने आया है कि इतनी ही राशि को फ़िलहाल मौजूद शेयर होल्डर्स के द्वारा 3.01 करोड़ के शेयर की बिक्री के द्वारा जुटाए जाने का प्रस्ताव है.

आपको इस मामले में यह भी बता दे कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के द्वारा 11 सितम्बर 2015 को कंपनी को IPO लेन की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि IPO के जरिये 2500 करोड़ रूपये जुटाने को लेकर एक विवरण पुस्तिका भी कम्पनी के द्वारा इसी साल जून में SEBI के पास जमा की गई थी.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -