पंचक्रोशी मार्ग पर यात्रा के लिये व्यवस्थाएं करने के निर्देश
पंचक्रोशी मार्ग पर यात्रा के लिये व्यवस्थाएं करने के निर्देश
Share:

उज्जैन। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने गुरूवार को पंचक्रोशी पड़ाव स्थलों एवं पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के दौरान सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पंचक्रोशी यात्रियों के लिये की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व कर ली जायें। इसी के साथ संभागायुक्त ने कहा है कि पंचक्रोशी मार्ग पर पड़े हुए गड्ढों की भी मरम्मत यात्रा पूर्व कराई जाये।

संभागायुक्त ने नागचंद्रेश्वर से प्रारम्भ कर प्रत्येक पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखीं। इस भ्रमण में प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री, श्री मनीष खत्री, श्री विनायक वर्मा एवं एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा व श्री एसआर सोलंकी आदि मौजूद थे। संभागायुक्त सबसे पहले नागचंद्रेश्वर मन्दिर पहुंचे तथा यहां की दर्शन व्यवस्थाओं का उनके द्वारा अवलोकन किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने जानकारी दी कि मन्दिर के प्रवेश द्वार वाली गली में मेनरोड पर एलईडी लगाकर यात्रियों के लिये दर्शन की व्यवस्था की जाती है, जिससे मन्दिर परिसर में अत्यधिक भीड़ न हो। मन्दिर परिसर के बाहर आने एवं जाने के लिये अलग-अलग बेरिकेटिंग लगाकर दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। संभागायुक्त ने मन्दिर परिसर में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिये।

पंचक्रोशी यात्रा में नमक से लेकर पुदीनहरा तक मिलेगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -