जिंदा मासूम को दफनाया जमीन में, पर बचा लिया पक्षियों ने
जिंदा मासूम को दफनाया जमीन में, पर बचा लिया पक्षियों ने
Share:

उतर प्रदेश: प्रकृति की सबसे अनुपम रचना है बच्चे। इनकी किलकारी से रुठे भी मान जाते है और बुढ़े भी बच्चे बन जाते है पर इसी समाज मे कोई ऐसा भी है जिसे दया छु कर भी नही गुजरी। उतर प्रदेश के बाराबंकी में एक मासूम बच्चे को जमीन में जिंदा दफन कर दिया गया। न तो उसके परिवार का कुछ पता चला है और न ही गुनहगार का।

पर बच्चे को मारने वाले से बचाने वाला बड़ा निकला और वो सुरक्षित बच गया। बता दें कि दफन किए बच्चे का पैर बाहर निकला था, जिसे देखकर पक्षियों ने उस पर चोंच मारना शुरु किया। इसे देखकर सुबह-सुबह शौच पर आई महिला को संदेह हुआ। पास जाकर देखने पर पता चला कि वो कोई बच्चा है। इस पर महिला ने गांव वालों को सूचित किया।

गांव वालों ने पुलिस को इतला किया। इसके बाद पुलिस ने आकर मिट्टी हटाई तो बच्चा जीवित और सुरक्षित था। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड लाइन सोसायटी की अध्यक्ष नाहिदा अकील को सौंपा गया है। मामले पर एफआइआर दर्ज पर पड़ताल जारी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -