विजयादशमी पर मिला इंदौर को उपहार, शुरू हुई दो नई फ्लाइट
विजयादशमी पर मिला इंदौर को उपहार, शुरू हुई दो नई फ्लाइट
Share:

इंदौर/ब्यूरो।  देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से मध्यप्रदेश के दो शहरों ग्वालियर और जबलपुर के लिए नई उड़ानें फिर शुरू हो गई हैं। हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। इंदौर से ग्वालियर और जबलपुर जाने के बाद विमान दिल्ली भी जाएगा।वहीं, सोमवार को इंदौर से बिलासपुर के लिए शुरू हुई फ्लाइट को पहले ही दिन खराब मौसम का सामना करना पड़ा। जिसके चलते फ्लाइट को रायपुर में उतारना पड़ा। विमान में 22 यात्री सवार थे। सभी को बस से 115 किमी दूर बिलासपुर जाना पड़ा।

उड़ान संख्या 9 आइ 617 का संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। विमान सुबह 7.20 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह 9.30 बजे जबलपुर पहुंचेगा। यहां से सुबह 10 बजे उड़ान भरकर 11.30 बजे इंदौर आएगा। यहां से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 1.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगा।

उड़ान संख्या 9 आइ 618 दोपहर 2 बजे ग्वालियर से उड़ान भरकर दोपहर 3.30 बजे इंदौर आएगी- उड़ान संख्या 9 आइ 618 दोपहर 2 बजे ग्वालियर से उड़ान भरकर दोपहर 3.30 बजे इंदौर आएगी। यहां से शाम 4 बजे विमान उड़ान भरेगा, जो शाम 5.30 बजे जबलपुर पहुंचेगा। वहीं, जबलपुर से शाम 6 बजे उड़ान भरकर विमान रात 8 बजे दिल्ली टेकऑफ होगा।

इंदौर से दो नई फ्लाइट जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर के लिए शुरू हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को वर्चुअल तरीके से इन नई फ्लाइट का शुभारंभ किया। शिवराज ने कहा, देवास के चाचौड़ा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। योजना पर जल्दी अमल होगा। रीवा और उज्जैन एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ेगी

देशभर में कई तरह से मनाया जाता है दशहरा, देखें 10 अनोखी तस्वीरें

जस्टिन की वाइफ हैली ने दिखाए अपने क्लीवेज, फैंस हो गए घायल

राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे बेरोज़गार, निशाने पर गहलोत सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -