यह है भारत की पहली Selfy शादी, बारात से विदाई तक हर रस्मो की ली सेल्फ़ी
यह है भारत की पहली Selfy शादी, बारात से विदाई तक हर रस्मो की ली सेल्फ़ी
Share:

चंडीगढ़। इन दिनों सेल्फ़ी का क्रेज सभी जगह फैला हुआ है जंहा देखो कोई भी आपको सेल्फ़ी लेते नज़र आ ही जायेगा. जैसे ही ही मौका मिलता बस सेल्फ़ी. लेकिन जो में आपको बताने जा रहा हु वह वाकई रोमांचक है. यहाँ पर सेल्फ़ी की घटना इस प्रकार हुई की इस व्यक्ति ने पूरी शादी में सेल्फ़ी ले डाली. इस शख्स ने घोड़ी पर चढ़ने से लेकर वरमाला, फेरे और विदाई सहित सभी एक- एक रस्मो-रिवाज की सेल्फ़ी ली है. गाजियाबाद के पंकज बताते है की उनकी इस सेल्फ़ी शादी को कैप्चर किया है फोटोग्राफर विजय टॉन्क ने. बता दे की सेल्फ़ी शादी का जो यह कॉन्सेप्ट है वह भी विजय ने ही इंट्रोड्यूस किया है. उन्होंने खास मुलाकात की बातचीत में कहा है की इस सेल्फ़ी शादी की वजह से वह इंडिया के सेल्फ़ी शादी शूट करने वाले पहले इंसान बन गए है.

इस प्रकार यह आईडिया आया दिमाग में

विजय बोले- सेल्फी से संबंधित एक वाकया पिछले कुछ दिनों से अक्सर मेरे साथ हो रहा था. वेडिंग फोटोग्राफी के दौरान अक्सर लोग मुझे फोटो खींचने से रोककर दुल्हा-दुल्हन के साथ अपनी सेल्फी लेने लगते थे. इन्हीं लोगों को देखकर सेल्फी शादी का आइडिया आया और मैंने अपने डीएसएलआर को छोड़कर लूमिया -730 से वेडिंग शूट करने की सोची. चूंकि मोबाइल फोन कैमरे में सीमित ऑप्शन होते हैं, इसलिए वेडिंग फोटोग्राफी करना एक चैलेंज था. मोबाइल के फ्रंट कैमरे पर काफी रिसर्च कर ही मैंने लूमिया-730 से शूट करने की सोची थी. इसके बाद मैंने माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया. उन्हें मेरा आइडिया पसंद आया और इस पर ही उन्होंने एक कॉन्टेस्ट ऑर्गनाइज कर डाला. इस कॉन्टेस्ट में कपल्स को अपनी शादी की तय तारीख बताने के साथ अपनी मुलाकात की कहानी सुनानी थी. अंकित और प्राची इसी कॉन्टेस्ट के विजेता हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -