देखिए भारत की पहली पोर्श 911आर, जानिए फीचर
देखिए भारत की पहली पोर्श 911आर, जानिए फीचर
Share:

भारत और बेंगलुर उन देश और शहरों में शामिल हो गया हैं जहां पोर्श की लिमिडेट एडिशन कार 911आर पहुंचेगी। कंपनी ने सिर्फ 991 लिमिटेड एडिशन कारें ही तैयार की हैं। और  पोर्श 911 आर को बेंगलुरू के एक व्यक्ति ने खरीद लिया है।

आपको बता दे कि पोर्श 911 आर को पिछले साल जिनेवा मोटर शो-2016 में दुनिया के सामने पेश किया गया था, तभी से यह काफी चर्चा में बनी हुई थी। इसका डिजायन पोर्श की 1967 में आई रेसिंग कार जैसा है, इसके नाम के साथ जुड़े ‘आर’ का मतलब है रेसिंग।

पोर्श 911 आर के इंजन की बात करे तो इसमें 4.0 लीटर का 6-सिलेंडर इंजन लगा है, यह 500 पीएस की पावर और 460 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है, इसकी टॉप स्पीड 323 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.8 सेकंड का समय लगता है। 911 जीटी3 की तरह इस में भी कम वज़नी बॉडी पैनल इस्तेमाल किए गए हैं। और इसी वजह से 911 सीरीज में लिमिटेड एडिशन सबसे हल्का है, इसका वज़न 1370 किलोग्राम है। केबिन में कार्बन बकेट सीट के साथ फैब्रिक सेंटर पैनल और 360 एमएम का ‘आर-स्पेसिफिक’ जीटी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

 

जानिए कार चोरों से बचने के आसान तरीके

अब मारुती अपने ब्रेजा को नए पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन के साथ करेगा पेश

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -