मानपुर/महु/मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के मानपुर से सटे महू के ओलानी गांव में अचानक एक तेंदुआ जंगल की सीमा से न जाने कैसे गांव में दाखिल हो गया। जब तेंदुए की नज़र किसान और चौकीदार पर पड़ी तो उसने उन दोनों को अपना निशाना बनाते हुए दोनों पर हमला कर दिया। दोनों ही कुछ समझ पाते इसके पहले तेंदुआ उनके पीछे लगा। इतने में ही चौकीदार ने हिम्मत दिखाते हुए अपना डंडा हाथ में लेकर जमीन पर फटकारना शुरू कर दिया लेकिन जमीन पर डंडा फटकारने से तेंदुआ आतंकित हो गया, और वह चौकीदार की ओर बढ़ने लगा।
इतने में चौकीदार ने डंडे से तेंदुए के मुंह पर वार कर दिया इससे तेंदुआ कुछ ठिठक गया लेकिन इसके बाद उसने चौकीदार पर वार करने की कोशिश की, तेंदुए ने चौकीदार बालाराम और किसान प्रेम पाटीदार के पैर और पीठ में पंजा मारा। तेंदुए ने पंजा मारने के बाद कुंए की ओर छलांग लगा दी लेकिन इसके अगले ही पल वह कुंए से उपर आ गया। जिसके बाद वह मवेशी के बाड़े में घुसा। तेंदुआ मवेशी के बाड़े में एक घंटे तक बैठा रहा, घायल चौकीदार ने उठने की कोशिश की। किसान और चौकीदार की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण आ गए। बताया जा रहा है कि तेंदुए को भी चोट लगी थी, तेंदुआ जहां बैठा था वहां पर भी खून के धब्बे पाए गए। चौकीदार का कहना है कि तेंदुए ने किसी मवेशी पर हमला नहीं किया था। चौकीदार और तेंदुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,