style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
चांगवोन: यह भारतीयों के लिए और खासकर निशानेबाजी में रूचि रखने वालो के लिए खुशखबरी की बात है कि भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया, कोरिया के चेगवॉन में जारी वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल मुक़ाबले में अपूर्वी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने फाइनल में 185.6 का स्कोर बनाया, अपूर्वी ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.