फिलीपींस में हो रहा भारत का गुलाबी हीरा नीलाम
फिलीपींस में हो रहा भारत का गुलाबी हीरा नीलाम
Share:

नई दिल्ली: पहले से चल रही कोहिनूर की कवायद अभी हल भी नही हुई थी की भारत का एक और हीरा नीलाम होने की खबर है. फिलीपीन्स में पूर्व प्रथम महिला इमेल्डा मार्कोस के आभूषणों में 25 कैरेट का एक गुलाबी भारतीय हीरा भी शामिल है। फिलीपीन्स सरकार के लिए राजस्व जुटाने के लिए इन ज्वेलरी की नीलामी रखी गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत 50 लाख डॉलर तक हो सकती है। इस बेशकीमती हीरे को 18 वीं सदी में तराशा गया था। यह गुलाबी हीरा तेलंगाना के गोलकोंडा क्षेत्र से पाया गया है। जहाँ से बहुचर्चित कोहिनूर भी पाया गया था। 

गोलाकोंडा हीरों की खानों के लिए मशहुर है। ब्यूरो ऑफ कस्टम और अच्छी सरकार के लिए गठित अध्यक्षीय आयोग इमेल्डा के आभूषणों के आकलन और उसकी नीलामी पर काम कर रहा है। इमेल्डा मार्कोस कांग्रेस की सदस्य है। इमेल्डा जूतों और गहनों की शौकीन है। पिछले 10 सालों से ये गहने फिलीपींस के बैंक में रखे हुए थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -