मार्च में 0.29 फीसदी से बढ़कर 2.86 पर पहुंची मुद्रास्फीति की दर
मार्च में 0.29 फीसदी से बढ़कर 2.86 पर पहुंची मुद्रास्फीति की दर
Share:

नई दिल्ली : खाने-पीने की चीजों और ईंधन के दाम बढ़ने से देश में खुदरा मुद्रास्फीति की दर मार्च महीने में 0.29 फीसदी बढ़कर 2.86 फीसदी पर पहुंच गयी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति एक महीना पहले फरवरी में 2.57 फीसदी रही थी, जबकि एक साल पहले मार्च में यह 4.28 फीसदी पर थी. 

सरकार ने बढ़ाई जीएसटीआर-1 फाइल करने की समयसीमा

ऐसी रही पूरी स्तिथि 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अब करीब आठ महीने से रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर चार फीसदी के दायरे में बनी हुई है. जुलाई, 2018 में यह 4.17 फीसदी रही थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों के समूह की मुद्रास्फीति बढ़कर 0.3 फीसदी हो गयी, जो कि फरवरी में 0.66 फीसदी घटी थी.

गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नजर नहीं आया कोई परिवर्तन 

इस कारण हुई गिरावट 

इसी के साथ ईंधन और प्रकाश श्रेणी में भी मुद्रास्फीति बढ़ी. मार्च में ईंधन और प्रकाश खंड में मुद्रास्फीति बढ़कर 2.42 फीसदी हो गयी, जो फरवरी में 1.24 फीसदी थी. फलों और सब्जियों में मार्च में क्रमश: 5.88 फीसदी और 4.90 फीसदी की गिरावट रही. अनाज और उससे उत्पादित चीजों की मुद्रास्फीति घटकर 1.25 फीसदी रह गयी, जो पिछले महीने 1.32 फीसदी थी. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 2.9 से 3 फीसदी कर दिया है.

सोने में नजर आयी 51 रुपये तक की गिरावट, यह है कारण

डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की कमजारी के साथ खुला रुपया

गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में नजर आयी मामूली बढ़त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -