आयकर विभाग ने भारतीय ग्राहकों की जानकारी के लिए एक दर्जन देशों से साधा संपर्क : पनामा पेपर लीक
आयकर विभाग ने भारतीय ग्राहकों की जानकारी के लिए एक दर्जन देशों से साधा संपर्क : पनामा पेपर लीक
Share:

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने पनामा-दस्तावेज से जुड़े मामलों में लगभग एक दर्जन देशों से संपर्क किया है. जिससे  उन भारतीय व्यक्तियों (इकाइयों) के खिलाफ कार्रवाई योग्य साक्ष्य हासिल किए जा चुके जिनका नाम इस मामले में आए हैं पर वे व्यक्ति जानकारी देने से बच रहे हैं. 

अधिकारियों के अनुसार, इस सूची सूची के अनेक मामलों में कर अधिकारियों को संबंधित व्यक्तियों द्वारा कथित विदेशी खातों से किसी प्रकार के संबंध से अस्वीकार करने तथा जांच में असहयोग जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा है. इसको देखते हुए विभाग ने स्विटजरलैंड, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड व ब्रिटेन सहित अन्य देशों के अधिकारियों से संपर्क किया है.

गौरतलब है की पनामा-दस्तावेज में कुल 1.1 करोड़ दस्तावेज सामने आए हैं जो पूरी दुनिया की 2,10,000 कंपनियों जुड़े हैं और ये कंपनियां 21 विदेशी स्थानों में पंजीकृत है. प्रारंभिक जांच में इसमें भारत के करीब 500 नाम सामने आए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -